
आचार्य श्री नानेश व्यसन मुक्ति केन्द्र
आचार्य श्री नानेश व्यसन मुक्ति केन्द्र वर्तमान आचार्य श्री नानेश के संदेश नशा मुक्त हो सारा देश' के अन्तर्गत ट्रस्ट द्वारा व्यसन मुक्ति हो सारा देश के अन्तर्गत ट्रस्ट द्वारा व्यसन मुक्ति केन्द्र की स्थापना 2004 में की गई। प्रत्येक महिने के दूसरे एवं चोथे रविवार को प्रशिक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जाता है। अब तक 157 शिविरो का आयोजन किया गया जिसमें 2049 व्यसनियों नें भाग लेकर निःशुल्क इलाज का लाभ प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक माह में एक शिविर चितौङ जिले के प्रमुख गांवो में व्यसन मुक्ति का प्रचार-प्रसार हेतु किया जाता है।

Acharya
Shree Nanesh Samta Mahavidyalaya