समीक्षण ध्यान केन्द्र
युगपुरुष समीक्षण ध्यान योगी आचार्य श्री नानेश द्वारा प्रदत " समीक्षण ध्यान साधना " का लाभ जन जन को भी मिले. इसी भावना को ध्यान में रखते हुए आचार्य श्री नानेश समता विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी महानुभवों ने, विशेषकर आदरणीय श्रीमान, हरिसिंह जी साहब रांका , मैनेजिंग ट्रस्टी महोदय के अथक प्रयास से समीक्षण ध्यान केंद्र का शुभारभ दिनांक 15 दिसम्बर 2002 को किया गया.साधकों के लिए श्री शंकरलाल रांका साधक भवन एवं साधिकाओं के लिए श्रीमती प्यार बाई रांका साधिका भवन का निर्माण कार्य किया गया है
यह समीक्षण ध्यान केन्द्र व्यक्तित्व निखार, मानसिक शान्ति, वृति संसोधन को प्रेरित करता है। आचार्य श्री नानेश ने लम्बे समय तक समीक्षण ध्यान की साधना कर समाज को आध्यात्मिक, मानसिक एवं शारीरिक विकास हेतु महत्वपूर्ण अवदान प्रदान किया। ट्रस्ट इस उपलब्धि के लाभ को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है। समीक्षण ध्यान केन्द्र में प्रत्येक माह 2 शिविरों का आयोजन पहले व तीसरे रविवार को किया जाता है। प्रत्येक शिविर 7 दिवस का होता है, जिसके अन्तर्गत समीक्षण ध्यान केन्द्र में पूर्ण मौन व्रत के साथ ध्यान, योग, प्राणायाम, अध्यन एवं स्वाध्याय की सुन्दर व्यवस्था है। आवास एवं भोजन व्यवस्था है। आवास एवं भोजन व्यवस्था निःशुल्क है। जनवरी2015 तक 248 शिविरों में 2253 साधक एवं 1559 साधिकाओं कुल 3812 साधक-साधिकाओं ने समीक्षण ध्यान साधना का लाभ उठाया है।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे यहाँ.........